पहला अरब परमाणु संयंत्र कहाँ शुरू किया गया?

(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) कुवैत
(C) मोरक्को
(D) ईरान

Answer : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

Explanation : पहला अरब परमाणु संयंत्र संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 1 अगस्त 2020 को शुरू किया गया। यूएई ने अपने बराका परमाणु ऊर्जा संयंत्र के यूनिट-1 रिएक्टर के सफलतापूर्वक शुरू होने के साथ ही यह नया इतिहास रच दिया। यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकदूम ने ट्वीट कर बराका परमाणु ऊर्जा संयंत्र को शुरू करने की जानकारी दी थी। इससे यूएई दुनिया के उन कुलीन समूह देशों में शामिल हो गया है। जिन्होंने सुरक्षित, स्वच्छ और विश्वसनीय बिजली उत्पादन में परमाणु ऊर्जा के उपयोग की क्षमता विकसित कर रखी है। अबू धाबी से 280 किमी दूर स्थित इस परियोजना से देश की ऊर्जा जरूरतों का 25 प्रतिशत हिस्सा कवर होने की उम्मीद है। यूएई का यह संयंत्र आगामी 60 वर्षों में देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरी करने में मदद करेगा।

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) एशिया के मध्यपूर्व स्थित एक देश है। जो वर्ष 1873 से 1947 तक ब्रिटिश भारत के अधीन रहा था। 1971 में फारस की खाड़ी के सात शेख राज्यों आबू धाबी, शारजाह, दुबई, उम्म अल कुवैन, अजमान, फुजइराह तथा रस अल खैमा को मिलाकर स्वतंत्र संयुक्त अरब अमीरात की स्थापना हुई। इसमें रास अल खैमा 1972 में शामिल हुआ। सातों अमीर मिलकर एक काउंसिल बनाते हैं जो प्रधानमंत्री की नियुक्ति करती है। प्रधानमंत्री ही उपराष्ट्रपति भी होता है। फिलहाल यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकदूम हैं। अबू धाबी के अमीर खलीफा बिन जायद अल नह्यान यूएई के राष्ट्रपति हैं।
Tags : संयुक्त अरब अमीरात सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pahla Arab Parmanu Sanyantra Kaha Shuru Kiya Gaya