पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला DSP कौन बनी है?

(A) पुष्पा कुमारी
(B) मनीषा रोपेटा
(C) मनीषा कौल
(D) मीनू रोपेटा

Answer : मनीषा रोपेटा

Explanation : पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला DSP मनीषा रोपेटा बनी है। रोपेटा ने साल 2021 में सिंध लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी। वह 152 सफल उम्मीदवारों की मेरिट सूची में 16वें स्थान पर रहीं। अभी वह प्रशिक्षण ले रही हैं और इसके बाद उन्हें ल्यारी के अपराध प्रभावित क्षेत्र में डीएसपी के रूप में तैनात किया जाएगा। सिंध प्रांत के जाकूबाबाद जिले की रहने वाली 26 साल की मनीषा ने 2019 में सिंध लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। रोपेटा की सभी तीन बहनें डॉक्टर हैं और उनका छोटा बाई मेडिसिन की पढ़ाई कर रहा है। उनके पिता जैकबाबाद में एक बिजनेसमैन थे। रोपेटा जब 13 साल की थीं तब उनकी मृत्यु हो गई थी। पिता की मौत के बाद उनकी मां अपने बच्चों के साथ कराई गई। जहां उनका पालन-पोषण मां ने ही किया।

हालांकि रोपेटा ने माना कि सिंध पुलिस में एक वरिष्ठ पद पर होना और ल्यारी जैसी जगह पर ऑन-फील्ड प्रशिक्षण प्राप्त करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी, सीनियर और जूनियर उनके विचारों और कड़ी मेहनत के लिए सम्मान के साथ व्यवहार करते हैं। रोपेटा से पहले उमरकोट जिले की पुष्पा कुमारी ने भी इसी तरह की परीक्षा पास की थी और सिंध पुलिस में पहली हिंदू सहायक उप-निरीक्षक के रूप में शामिल हुई थीं।
Tags : पाकिस्तान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pakistan Ki Pahli Hindu Mahila Dsp Kaun Bani Hai