प्रथम ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां हुआ था?

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) यूनान
(D) इटली

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : यूनान

Explanation : प्रथम ओलंपिक खेलों का आयोजन यूनान में हुआ था। यद्यपि प्राचीन ओलंपिक खेल यूनान के ओलंपिक शहर में 776 ईसा पूर्व से 393 ई. तक आयोजित किए गए थे। प्रथम आधुनिक खेलों का आयोजन यूनान के एथेंस शहर में 1896 में किया गया था। फ्रांस के वैरोन पियरे डी कुबर्तिन के प्रयासों से यह खेल पुन: आरंभ हुए, उन्होंने 1894 में इन खेलों को पुन: आरंभ करने का विचार प्रस्तुत किया था।

बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : खेल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Pratham Olympic Khelon Ka Ayojan Kahan Hua Tha