राजस्थान में दरिया कहां की प्रसिद्ध है?
(A) टोंक
(B) पुष्कर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Explanation : राजस्थान में दरिया टोंक की प्रसिद्ध है, जो 'नमदा' के उत्पादन के लिये भी प्रसिद्ध है। दरिया टोंक के अलावा जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, केकड़ी, मालपुरा आदि स्थानों पर भी बनाई जाती है। जयपुर और बीकानेर की जेलों मे दरियां बनाई जाती हैं। टोंक बनास नदी के ठीक दक्षिण में स्थित है। टोंक प्रमुख कृषि बाज़ार एवं निर्माण का केंद्र है। ज्वार, गेहूं, चना, मक्का, कपास और तिलहन यहां की मुख्य फ़सलें हैं। उद्योग और व्यापार में यहां सूती वस्त्र की बुनाई, चर्मशोधन और नमदा बनाने की हस्तकला मुख्य उद्योग हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams