राष्ट्रमंडल खेल पहली बार कब आयोजित किए गए थे?

(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1938
(C) वर्ष 1934
(D) वर्ष 1930

Answer : वर्ष 1930

Explanation : राष्ट्रमंडल खेल पहली बार वर्ष 1930 में आयोजित किए गए थे। राष्ट्रमंडल खेल यानि कॉमनवेल्थ खेल ब्रिटिश राष्ट्रमंडल देशों के अंतर्गत आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता है। प्रथम बार ये खेल 1930 में हेमिल्टन शहर, ओंटेरियो कनाडा में आयोजित किए गए और इसमें 11 देशों के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हर 4 साल के अंतराल पर आयोजित होने वाले इन खेलों के नाम में अबतक 4 बार बदलाव किया गया है। शुरुआत में इन खेलों को 'ब्रिटिश एंपायर खेल' के नाम से पहचान मिली थी और 1930 से 1950 तक इसी नाम से इन खेलों का आयोजन होता रहा। इसके बाद इन खेलों का नाम बदलकर 'ब्रिटिश एंपायर एवं कॉमनवेल्थ खेल' किया गया। ब्रिटिश एंपायर एवं कॉमनवेल्थ नाम से ये खेल 12 साल (1954 से 1966) तक आयोजित होते रहे। वर्ष 1970 में इन खेलों की शुरुआत से पहले एक बार फिर (तीसरी बार) इनका नाम बदल दिया गया और इस बार इन्हें 'ब्रिटिश राष्ट्रमंडल खेल' नाम दिया गया। दो संस्करणों के बाद चौथी बार 1978 में इन खेलों का नाम फिर बदला गया और इस बार इन्हें नाम मिला 'कॉमनवेल्थ खेल'। क्योंकि शुरुआत में इन खेलों के नाम के कारण ही कई देश इनमें भाग नहीं लेते थे। लेकिन 'कॉमनवेल्थ गेम्स' रखते ही इनमें भाग लेने वाले देशों की संख्या में आश्चर्यजक रूप से बढ़ोतरी हुई।

भारत ने वर्ष 1930, 1950, 1962 और 1986 में इन खेलों में भाग नहीं लिया, जबकि दो बार 1938 (सिडनी) और 1954 (वैंकूवर) में उसे बिना कोई पदक जीते ही घर लौटना पड़ा। कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए सबसे शानदार साल 2010 रहा, जब भारत ने इन खेलों का आयोजन किया था और अपने घर में खेलते हुए उसने 101 पदकों के साथ मेडल तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rashtramandal Khel Pahli Baar Kab Ayojit Kiye Gaye The