शय्या व्रण (Bedsores) किसके कारण होते हैं?

(A) Excess Heat/अतिरिक्त गर्मी
(B) Friction/घर्षण
(C) Ischemia/इस्केमिया
(D) Contusion/गुमचोट

Answer : इस्केमिया

Explanation : शय्या व्रण इस्केमिया (Ischemia) के कारण होते हैं। शैय्या व्रण रोगी के शरीर में बहुत समय तक खाट पर लेटे रहने से होने वाले फोड़े से है। एक ही अवस्था में लंबे समय तक लेटे या बैठे रहने के कारण छोटी रक्त ओ नलिकाओं पर दबाव पड़ता है और उनमें आक्सीजन एवं न्यूूूटिरिसन वहन करने की क्षमता कम हो जाती हैं। जिस कारण त्वचा के एपिथीलियम सैल को आवश्यक ग्लूूूकोज एवं आक्सीजन नहीं मिल पाती हैं तथा धीरे-धीरे वह मरने लगती है। उनकी जगह पर नये सैल का निर्माण भी नहीं हो पाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shayya Vran Kiske Karan Hote Hain