श्वेत प्रकाश को विभिन्न रंगों में विभाजित होना क्या कहलाता है?

(A) अपर्वतक
(B) शोगण
(C) संधि
(D) विक्षेपण

Question Asked : [RRB Ahmedabad, DD/SPW Exam 17-10-2004]

Answer : विक्षेपण

श्वेत प्रकाश को विभिन्न रंगों में विभाजित होना विक्षेपण कहलाता है। सूर्य का श्वेत प्रकाश प्रिज्म से होकर गुजरता है तो वह अपवर्तन के पश्चात् प्रिज्म के आधार की ओर झुकने के साथ-साथ विभिन्न रंगों के प्रकाश में बंट जाता है। इस प्रकार से प्राप्त रंगों के समूह को वर्णक्रम (Spectrum) कहते हैं तथा श्वेत प्रकाश को अपने अवयवी रंगों में विभक्त होने की क्रिया को वर्ण विक्षेपण कहते है।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shwet Prakash Ko Vibhinn Rangon Mein Vibhajit Hona Kya Kehlata Hai