स्नेल का नियम किससे संबंधित है?

(A) प्रकाश के परावर्तन से
(B) प्रकाश के अपवर्तन से
(C) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण से
(D) द्रव में तैरते हुए वस्तु से

Question Asked : [RRB Ahmedabad, DD/SPW Exam 17-10-2004]

Answer : प्रकाश के अपवर्तन से

स्नेल का नियम ​प्रकाश के अपवर्तन से संबंधित है। प्रकाश के अपवर्तन को स्नेल का अपवर्तन का नियम कहा जाता है। अपवर्तन के नियम निम्नलिखित है।
(i) आपतित किरण, अपवर्तित तथा दोनों माध्यमों को पृथक करने वाले पृष्ठ के आपतन बिंदु पर अभिलंब सभी एक ही तल में होते हैं।
(ii) आपतन कोण की ज्या (sine) तथा अपवर्तन कोण की ज्या (sine) का अनुपात स्थित होता है। आपतन कोण i, तथा अपवर्तन कोण r इस प्रकार संबंधित होते हैं।
sin i / sin r = n 21 (स्नेल का नियम)
n 21 एक स्थिरांक है, जिसे दूसरे माध्यम का पहले माध्यम के सापेक्ष अपवर्तनांक (refractive index) कहते हैं।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Snel Ka Niyam Kisse Sambandhit Hai