साइमन कमीशन की नियुक्ति किसकी अध्यक्षता में हुई?

(A) सर जॉन साइमन
(B) क्लीमेंट एटली
(C) हैरी लेवी-लॉसन
(D) एडवर्ड कैडोगन

Answer : सर जॉन साइमन

Explanation : साइमन कमीशन की नियुक्ति सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में 8 नवंबर, 1927 को हुई थी। इसका कार्य भारत में संविधान सुधार का अध्ययन था। इस आयोग के सात सदस्य क्रमशः सर जॉन साइमन, क्लीमेन्ट एटली, हैरी लेवी-लॉसन, एडवर्ड कैडोगन, वारनोन हारटशोर्न, जॉर्ज लेन-फॉक्स तथा डोनाल्ड हॉवर्ड थे। भारत परिषद् के द्वारा साइमन कमीशन से सहयोग करने के लिए एक अखिल भारतीय समिति की नियुक्ति की गई। इसकी नियुक्ति इरविन ने की थी, इसके सदस्य सर सी शंकरन नैयर (अध्यक्ष), सर ऑर्थर फुमा, राजा नवाब अली खान की रिहर, सरदार शिवदेव सिंह उवेराया, नवाब सर जुल्फिकार अली खान की, सर हरिसिंह गौर, अब्दुल्ला अल-ममून सुहरावर्दी, कीकाभाई प्रेमचंद और राव बहादुर एम सी राजा थे।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Simon Commission Ki Niyukti Kiski Adhyakshata Mein Hui