सिंगापुर के प्रधानमंत्री कौन है?

(A) ली क्वान यू
(B) ली सियन लूंग
(C) अशरफ गनी
(D) गोह चोक टोंग

Answer : ली सियन लूंग (Lee Hsien Loong)

Explanation : सिंगापुर के नये प्रधानमंत्री ली सियन लूंग (Lee Hsien Loong) है। सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) द्वारा सिंगापुर (Singapore) में हुए आम चुनावों में जीत हासिल करने के बाद ली सियन लूंग चौथी बार सिंगापुर के प्रधानमंत्री बन गए हैं। वहीं उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री हेंग स्वी कीट भी दोबारा निर्वाचित हुए। पीएपी ने आम चुनाव में 93 सीटों में से 83 सीटें जीतीं। जिसके साथ ही, ली सियन लूंग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के रूप में चौथा कार्यकाल जीता है। ली सियन लूंग (Lee Hsien Loong) सिंगापुर के तीसरे प्रधानमंत्री हैं। पीपल्स एक्शन पार्टी 1965 में आजादी के बाद से सिंगापुर में सत्ता पर काबिज है। सिंगापुर में हुए आम चुनाव दक्षिण-पूर्व एशिया में एकमात्र चुनाव हैं, जो चल रहे COVID-19 महामारी के बीच हुए हैं। करीब 26.5 लाख सिंगापुरवासियों ने चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहने हुए मतदान किया। संसद की 93 सीटों के लिए 192 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। पीएपी ने आजादी के बाद से ही पूर्ण बहुमत के साथ सिंगापुर में शासन किया है।
Tags : कौन क्या है प्रधानमंत्री सिंगापुर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Singapore Ke Pradhanmantri Kaun Hai