तपेदिक के लिए कौनसा जीवाणु जिम्मेदार है?

(A) Micrococci
(B) Mycobacterium tuberculosis
(C) Staptococci bacilli
(D) Meningococci

Answer : Mycobacterium tuberculosis

Explanation : तपेदिक के लिए माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु जिम्मेदार है। क्षयरोग यानि टी.बी. एक घातक संक्रामक बीमारी है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस (Mycobacterium tuberculosis) के विभिन्न प्रकारों की वजह से होता है। माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस एक छोटा, एरोबिक, चलने में अक्षम जीवाणु होता है। यह हर 16 से 20 घंटे में विभाजित होता है। ये जीवाणु मुह से थूकते समय या चूमने से प्रसारित होते है। इस रोग से बचाव हेतु BCG (Bacillus Calmette Guerin) का टीका लगाया जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tapedik Ke Liye Kaun Sa Jivanu Jimmedar Hai