‘द विनिंग सिक्सर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अनिल कुम्बले
(B) राहुल द्रविड़
(C) कृष्णामाचारी श्रीकांत
(D) डब्ल्यू.वी. रमन
Explanation : ‘द विनिंग सिक्सर’ पुस्तक के लेखक डब्ल्यू.वी. रमन हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यू.वी. रमन ने 'द विनिंग सिक्सर - लीडरशिप लेसंस टू मास्टर' (The Winning Sixer: Leadership lessons to master) पुस्तक की रचना की है। इस पुस्तक का विमोचन अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और मिताली राज की उपस्थिति में किया गया था। ‘द विनिंग सिक्सर’ पुस्तक में लेखक ने खेल के क्षेत्र में नेतृत्व के महत्व पर बल दिया है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams