तितली के कितने पैर होते हैं?

(A) 4 पैर
(B) 6 पैर
(C) 8 पैर
(D) 10 पैर

Butterfly

Answer : 6 पैर

Explanation : तितली के 6 पैर होते हैं, जो तीन जोड़ियों पाये जाते है। केवल तितली ही कीट वर्ग का ऐसा प्राणी है जो अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया में पाई जाती है। तितलियों की अभी तक 165000 प्रजातियां खोजी जा चुकी हैं। इसका शरीर तीन भागों में बटा होता है- 1. सिर, 2. वक्ष और 3. दो जोड़ी पंख। तितली अपनी एंटीना की मदद से किसी वस्तु एवं उसकी गंध का पता लगाती है और फूलों पर बैठकर अपनी खोखली सूँडनुमा जीभ से फ़ूलों का रस चूसकर पीती हैं। यह अधिकतर 8 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती है। तितलियों के समूह को Flutter कहा जाता है। बता दे कि भारत की सबसे बड़ी ​तितली ‘गोल्डन बर्डविंग’ उत्तराखंड में पाई जाती है। इसके पंखों की लंबाई 194 मिलीमीटर तक होती है।

हर वर्ष 14 मार्च को वर्ल्ड बटरफ्लाई डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य तितलियों का मानव जीवन में महत्व को बताना है। ये तितलियां प्राकृतिक पर्यावरण के उत्तम स्वास्थ्य का प्रतीक है। ये परागण करती है जिससे पौधों को फूल से बीज बनाकर वंशवृद्धि में सहयोग मिलता है। तितलियां एवं शलभ स्थानीय खाद्य श्रृंखला की अहम कड़ी है। वही इनका भक्षण करके कई तरह के पक्षी, मेंटिस, छिपकलियां, मकडियां, वास्प, ड्रेगनफ्लाई आदि अपना जीवन निर्वाह करते है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Titli Ke Kitne Pair Hote Hain