तूतीनामा संस्कृत के किस ग्रंथ का फारसी अनुवाद है?

(A) रति रहस्य
(B) शुक सप्तति
(C) लीलावती
(D) हितोपदेश

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2002]

Answer : शुक सप्तति

ख्वाजा जियाउद्दीन नक्शवी ने चिंतामणि भट्ट की शुक सप्तति का तूतीनामा नामक फारसी कृति में अनुवचाद किया। जियानक्शवी पहला व्यक्ति था जिसने संस्कृत कथाओं का फारसी में अनुवाद किया। ये कथाएं एक स्त्री को जिसका पति लंबी यात्रा पर गया हुआ है, तोते के मुंह से कहलवाई गई है। फिरोज तुगलक के काल में लिखी फारसी की यह रचना 'तूतीनामा' बहुत लोकप्रिय सिद्ध हुई, इसका ​अनुवाद फारसी से तुर्की भाषा में और यूरोपीय भाषाओं में किया गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tutinama Sanskrit Ke Kis Granth Ka Farsi Anuvad Hai