विजय नगर साम्राज्य में जिलों को क्या कहा जाता था?
(A) नाडु
(B) खुर्रम
(C) कोट्टम
(D) जनपद
Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2007]
विजयनगर साम्राज्य में कुल छ: प्रांतों की सूचनास मिलती है। प्रांतों को 'मंडलम' कहा जाता था। इसके प्रमुख को अमरनायक, दंडनायक तथा नायक जैसी उपाधियों से सम्मानित किया गया था। मंडलों का विभाजन जिले में किया गया थाा, जिसे 'कोट्टम' या 'वलनाडु' कहा जाता था। कोट्टटम को 'नाडुओं को मेलग्रामों' में विभाजित किया गया था। प्रशासन की सबसे छोटी इकाई 'उर' या ग्राम होती थी। इस काल में कुछ ग्रामों के समूहों को 'स्थल' और सीमा भी कहा जाता था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams