विजयनगर में सबसे बड़ी प्रशासनिक इकाई कौन सी थी?

(A) कोट्टम
(B) राज्यम
(C) कुर्रम
(D) नाडु

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2006]

Answer : राज्यम

विजयनगर साम्राज्य में कुल छ: प्रांतों की सूचनास मिलती है। प्रांतों को 'मंडलम' कहा जाता था। इसके प्रमुख को अमरनायक, दंडनायक तथा नायक जैसी उपाधियों से सम्मानित किया गया था। मंडलों का विभाजन जिले में किया गया थाा, जिसे 'कोट्टम' या 'वलनाडु' कहा जाता था। कोट्टटम को 'नाडुओं को मेलग्रामों' में विभाजित किया गया था। प्रशासन की सबसे छोटी इकाई 'उर' या ग्राम होती थी। इस काल में कुछ ग्रामों के समूहों को 'स्थल' और सीमा भी कहा जाता था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vijayanagar Mein Sabse Badi Prashasnik Ikai Kaun Si Thi