विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी है 2022
(A) एपल
(B) गूगल
(C) माइक्रोसाॅफ्ट
(D) सऊदी अरामको
Explanation : विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी सऊदी अरामको है। अरामको का पूरा नाम है- अरब अमेरिकन ऑयल कंपनी Arabian American Oil Company (ARAMCO)। यह कंपनी मई 2022 को एपल को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते उसे यह मुकाम हासिल हुआ है। अरामको का मार्केट कैप 2.43 टिलियन डालर हो गया है जबकि एपल का बाजार पूंजीकरण 2.37 अरब डालर है। मार्केट कैप में अक्सर उतार-चढ़ाव होता है। साल 2022 की शुरुआत में एपल का मार्केट कैप तीन टिलियन डालर के आंकड़े को छू गया था। इस साल तेल की कीमतें रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद इसमें लगातार तेजी बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड की कीमतें इस साल 36 प्रतिशत तक चढ़ी हैं और अभी भी 106 डालर प्रति बैरल से अधिक बनी हुई हैं। वहीं इस बीच एपल के शेयरों में जनवरी के बाद से 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है। सऊदी अरब के पूर्ण नियंत्रण वाली ये कंपनी वर्ष 1933 में स्थापित हुई थी। उस समय इसमें अमेरिका की भी साझेदारी थी। 1980 में सऊदी सरकार ने अरामको की पूरी हिस्सेदारी ख़रीद ली थी और कंपनी का नाम सऊदी अरामको हो गया था। अरामको तेल और गैस के क्षेत्र में काम करती है। इस समय कंपनी में 66 हजार 800 कर्मचारी हैं। मई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी सालाना 229.7 अरब डॉलर की बिक्री करती है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams