विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास-फूस कौन सी है?

(A) बोल्फिया
(B) एजोला
(C) आइकोर्निया
(D) ट्रैपा

Answer : आइकोर्निया

Explanation : विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास-फूस आइकोर्निया है। आइकोर्निया या जलकुंभी विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास/खर-पतवार है। ठहरे हुए जलाशयों में जलकुंभी या वॉटर हायसिंथ (आइकोर्निया क्रेसिपिस) तीव्रता से वृद्धि करता है, जिससे पूरा जलाशय कुछ ही समय में इस पादप से भर जाता है। यह खर-पतवार जल में उपस्थित ऑक्सीजन की मात्रा को खत्म कर देती है, जिससे जलाशय के अन्य पादप व जीव-जन्तु मर जाते हैं। इसे बंगाल में सुंदर पुष्पों के कारण उगाया गया था, किन्तु कुछ ही समय में यह जलाशयों के विनाश का कारण बन गया। अत: इसे बंगाल का आतंक भी कहते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ki Sarvadhik Samasyatmak Jaliy Ghas Phus Kaun Si Hai