वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
(A) लाहौर
(B) पटना
(C) अमृतसर
(D) पुणे
Explanation : वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र पटना था। वर्ष 1821 के आस–पास वहाबी आंदोलन की स्थापना का श्रेय भारत के सैय्यद अहमद राय बरेलवी को जाता है, जो कि शाह अब्दुल अजीज के शिष्य थे। शाह अजीज, शाह वली उलाह के सबसे बड़े पुत्र थे। इनके संपर्क में आने के पश्चात् रायबरेलवी पर वहाबी आंदोलन का विशेष प्रभाव पड़ा। जिसके चलते भारत में पटना को वहाबी आंदोलन का केंद्र बना कर कार्य किया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी, इतिहास प्रश्नोत्तरी, सर्वोच्च न्यायालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams