वारेन हेस्टिंग्स किस संधि को ‘कागज़ का टुकड़ा मात्र’ मानता था?

(A) मंदसौर संधि
(B) सुरजी अर्जनगाँव संधि
(C) ग्वालियर संधि
(D) पुरंदर संधि

Answer : पुरंदर संधि

Explanation : मराठों के साथ होने वाली पुरंदर संधि को वारेन हेस्टिंग्स ने 'कागज का टुकड़ा मात्र' मानता था। 1664 ई. में शिवाजी ने मुगलों के समृद्ध बंदरगाह सूरत को लूटा, यहां से उन्हें अपार संपत्ति प्राप्त हुई। औरंगजेब ने 1665 ई. में आमेर के राजा जयसिंह को शिवाजी को नियंत्रित करने को भेजा। राजा जयसिंह एक चतुर कूटनीतिज्ञ था। उसने शिवाजी के अधिकांश शत्रुओं को अपनी ओर मिलाकर शिवाजी के किलों पर अधिकार कर लिया। अंततः शिवाजी को जून 1665 ई. में राजा जयसिंह के साथ संधि करनी पड़ी, जो 'पुरंदर की संधि' के नाम से जानी जाती है। इस संधि के अनुसार शिवाजी ने अपने कुल 35 दुर्गों में से 23 दुर्ग मुगलों को सौंप दिए और शिवाजी के बड़े पुत्र शम्भाजी को मुगल दरबार में पांच हजारी मनसबदार बनाया गया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Warren Hastings Kis Sandhi Ko Kagaz Ka Tukda Maatr Manta Tha