1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसके द्वारा किया गया था?

(A) महात्मा गांधी
(B) बल्लभभाई पटेल
(C) सी. आर.दास और मोतीलाल नेहरू
(D) बी.आर. अम्बेडकर

Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

Answer : सी. आर.दास और मोतीलाल नेहरू

Explanation : 1923 में स्वराज पार्टी का गठन सी. आर.दास और मोतीलाल नेहरू के द्वारा किया गया था। 1921 में महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आन्दोलन को बंद किये जाने के कारण बहुत-से नेता क्षुब्ध हो गए। इसी कारण कुछ नेताओं ने मिलकर एक अलग दल का निर्माण किया, जिसका नाम स्वराज दल रखा गया। इस दल की स्थापना 1 जनवरी, 1923 को देशबंधु चितरंजन दास तथा पं. मोतीलाल नेहरु ने की। इस दल का प्रथम अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ, जिसमें इसका संविधान और कार्यक्रम निर्धारित हुआ इस दल के उद्देश्यों में भारत को स्वराज्य दिलाना, परिषद् में प्रवेश कर असहयोग के कार्यक्रम को अपनाना और सरकार की नीतियों का घोर विरोध कर उसके कार्यों में अडंगा लगाना, उसके कार्य को सुचारू रूप से चलने से रोकना शामिल थे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1923 Mein Swaraj Party Ka Gathan Kiske Dwara Kiya Gaya Tha