बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली किसके द्वारा लागू की गई थी?

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बेंटिक
(C) रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड कर्जन

Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

Answer : रॉबर्ट क्लाइव

Explanation : बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली रॉबर्ट क्लाइव के द्वारा लागू की गई थी। द्वैध शासन को समझने से पहले दीवानी और निजामत को समझना आवश्यक है मुगल काल में प्रांतीय प्रशासन में दो प्रकार के अधिकारी होते थे जिनमें सूबेदार जिसे निजाम भी कहा जाता था, का कार्य सैनिक प्रतिरक्षा, पुलिस और न्याय प्रशासन से जुड़ा था दूसरा अधिकारी पद प्रांतीय स्तर पर श्रेष्ठ दीवान का था, जो राजस्व एवं वित्त व्यवस्था की देख-रेख करता था। 1764 में बक्सर की जीत के बाद कंपनी को इलाहाबाद की संधि के माध्यम से बंगाल की दीवानी हासिल हो गई ।इस तरह वित्त पर कंपनी का अधिकार हो गया किंतु प्रशासन का जिम्मा नवाब पर था, इसके कारण वहां काफ़ी अव्यवस्था और भ्रष्टाचार फैला, इस समय क्लाइव बंगाल का गवर्नर था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bangal Mein Dwaidh Shasan Pranali Kiske Dwara Laagu Ki Gayi Thi