पालेर्मो लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट की विजेता कौन बनी?

(A) एनेट कोंटावीट
(B) फियोना फेरो
(C) सेरेना विलियम्स
(D) सानिया मिर्जा

Answer : फियोना फेरो

Explanation : पालेर्मो लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट की विजेता पालेर्मो लेडीज बनी। फ्रांस की फियोना फेरो ने पालेर्मो लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट (31st Palermo Ladies Open) के फाइनल में एस्टोनिया की चौथी वरीय एनेट कोंटावीट को हराकर उलटफेर करते हुए खिताब जीता। दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी फियोना ने 9 अगस्त 2020 को 6-2, 7-5 से जीत दर्ज की। फ्रांस की इस खिलाड़ी ने फाइनल तक के अपने सफर के दौरान सिर्फ एक सेट गंवाया।

23 साल की फियोना का यह दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। एनेट ने अब तक छह में से पांच फाइनल गंवाए हैं। मार्च 2020 में कोरोना वायरस के कारण टेनिस स्पर्धाएं निलंबित होने के बाद यह पुरुष या महिलाओं का पहला आधिकारिक टेनिस टूर्नामेंट था। टूर्नामेंट के दौरान कड़े स्वास्थ्य नियमों का पालन किया गया। कोर्ट पर कम 'बॉल किड्स' मौजूद थे, जबकि सीमित संख्या में दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत थी। खिलाड़ियों को मैच के बाद हाथ मिलाने की स्वीकृति नहीं थी। बता दे कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों का प्रत्येक चार दिन में कोरोना वायरस परीक्षण किया गया और पॉजिटिव पाई गई एक खिलाड़ी टूर्नामेंट से हट गई।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी टेनिस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Palermo Ladies Open Tennis Tournament