आंखों के डॉक्टर को इंग्लिश में क्या कहते है?

(A) Cardiologists
(B) Ophthalmologist
(C) Endocrinologists
(D) Gastroenterologists

Answer : Ophthalmologist (ऑप्थमॉलजिस्ट)

Explanation : आंखों के डॉक्टर को इंग्लिश में Ophthalmologist (ऑप्थमॉलजिस्ट) कहते है। हिंदी में आंखों के डॉक्टर को नेत्रविज्ञानी या फिर नेत्र रोग चिकित्सक कहते है। नेत्र रोग विशेषज्ञ आंख और आंखों की रोशनी के देखभाल के विशेषज्ञ होते हैं। वे आंखों की बीमारियों का इलाज करते हैं और जरूरत पड़ने पर आंखों की सर्जरी भी करते है। ऑप्थमॉलजिस्ट यानि नेत्रविज्ञानी आंखों की जटिलताओं का इलाज करते है। इसके अलावा नियमित रूप से आंखों की देखभाल के लिए अस्पताल में लोगों को भी चेकअप करते रहते है। जिसमें चश्मे का घटता या बढ़ता नंबर के अनुसार नंबर बदलना और चेकअप करना आदि शामिल है।
Related Questions
Web Title : Aankhon Ke Doctor Ko English Mein Kya Kahate Hain