दिल के डॉक्टर को क्या कहते है?

(A) Cardiologists
(B) Ophthalmologist
(C) Endocrinologists
(D) Gastroenterologists

Answer : Cardiologists (कार्डियोलॉजिस्ट)

Explanation : दिल के डॉक्टर को Cardiologists (कार्डियोलॉजिस्ट) कहते है। कार्डियोलॉजिस्ट का हिंदी मीनिंग 'हृदय रोग विशेषज्ञ' होता है। हृदय के डॉक्टर हृदय और हमारी रक्त वाहिनियों का इलाज करते है। हृदय के इलाज में उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, दिल का दौरा और स्ट्रोक, हार्ट रिदम की समस्या, कोंजेस्टिव दिल विफलता आदि शामिल है। दिल के डॉक्टर दिल का इलाज तो करते है लेकिन वे दिल की सर्जरी नहीं करते हैं। हृदय रोग विशेषज्ञों को आंतरिक चिकित्सा या बाल चिकित्सा में प्रशिक्षण की भी आवश्यकता होती है।
Related Questions
Web Title : Dil Ke Doctor Ko Kya Kehte Hain