ऐसा कौन सा जानवर है जिसका खून नीला होता है?
(A) स्नेल फिश
(B) ऑक्टोपस
(C) वुडपैकर
(D) डोडो
Answer : ऑक्टोपस (Octopus)
Explanation : ऐसा ऑक्टोपस जानवर है जिसका खून नीला होता है। यह समु्द्री प्राणी शरीर की उच्च कोटि रचना तथा संगठन के लिए जाना जाता है। हिन्दी में इसे अष्टबाहु कहते हैं क्योंकि इसकी आठ भुजाएँ होती हैं। यह 10 सेंटीमीटर से लेकर 50 फुट तक लंबा हो सकता है। यह अपनी लचीली भुजाओं की सहायता से तेज गति में भाग सकता है। ऑक्टोपस की कई प्रजातियां इतनी जहरीली होती हैं कि मात्र काटने भर से किसी व्यक्ति की मौत हो सकती है। लेकिन इस जानवर का जीवनकाल बेहद छोटा होता है। कई प्रजातियां तो महज छह महीने तक ही जी सकती हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams