ऐसा कौन सा पक्षी है जो उड़ता उड़ता पानी पीता है?

(A) तोता
(B) मोर
(C) कबूतर
(D) हरियल पक्षी

bird

Answer : हरियल पक्षी

Explanation : ऐसा हरियल पक्षी है जो उड़ता उड़ता पानी पीता है। इसे अंग्रेजी में Yellow footed green pigeon कहते है। यह महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी भी है। हरियल हरे रंग का एक सुंदर कबूतर होता है, जो ऊँचे-ऊँचे पेड़ वाले जंगलों, सदाबहार जंगलों, पतझड़ वाले जंगलों में पाए जाते हैं। हरियल पक्षी का आकार 29 सेंटीमीटर से लेकर 33 सेंटीमीटर तक होता है तथा इसका वजन मात्र 225 ग्राम से 260 ग्राम के बीच होता है, यह एक सामाजिक प्राणी है और झुंडो में ही पाए जाते हैं, इनके पंखों का फैलाव 17 से 19 सेंटीमीटर लंबा होता है। यह सड़क किनारे पीपल के पेड़ों और बरगद के पेड़ों पर अपना घोंसला बनाते हैं। हरियल पक्षी के पैर चमकीले पीले रंग के होते हैं जिसकी वजह से इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aisa Kaun Sa Pakshi Hai Jo Udata Udata Pani Pita Hai