अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?

(A) रामचन्द्र देव
(B) प्रताप रुद्रदेव
(C) मलिक काफूर
(D) राणा रतन सिंह

Answer : रामचन्द्र देव

Explanation : अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक रामचंद्र देव था। जिसे रामदेव भी कहा जाता है, यादव वंश का शासक था। 1294 ई. में अलाउद्दीन खिलजी के देवगिरि पर आक्रमण के समय वह वहां का राजा था। अलाउद्दीन ने उसे 'रायरायन' की पदवी, गुजरात में नवसारी की जागीर, भेंटस्वरूप एक लाख स्वर्ण टंके एवं राजछत्र आदि प्रदान किये।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Alauddin Khilji Ke Aakraman Ke Samay Devgiri Ka Shasak Kaun Tha