‘अंडी’ और ‘ओपोरतीपि’ किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है?

(A) हो
(B) पहाड़िया
(C) मुंडा
(D) उराँव

Answer : हो

Explanation : 'अंडी' और 'ओपोरतीपि' नाम से प्रचलित विवाह 'हो' (Ho) आदिवासी समुदाय से संबंधित है। जहां अंडी' (Andi) से तात्पर्य वार्ता के माध्यम विवाह से है, और 'ओपोरतीपि' (Oportipi) से तात्पर्य अपहरण रीति से किए गए विवाह से है। हो जनजाति आबादी की दृष्टि से झारखंड की चौथी सबसे बड़ी जनजाति है। इनका संकुल क्षेत्र कोल्हान है। इनकी सामाजिक तथा राजनीतिक व्यवस्था एक विशिष्ट पहचान रखती है। हो गाँव में पंचायत होती है, जो गाँव के विवादों का निपटारा करती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Andi Aur Oportipi Kis Aadivasi Samuday Se Sambandhit Hai