अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके यहां होती थी?
(A) शिवाजी
(B) कृष्ण देव राय
(C) पेशवा बाजीराव
(D) अकबर
Explanation : अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद का गठन शिवाजी ने अपने शासनकाल में किया। उन्होंने अपने प्रशासन में 8 मंत्रियों की नियुक्ति की थी। जिन्हें अष्टप्रधान कहा जाता था। मई, 1666 ई. में शिवाजी शाही दरबार में उपस्थित हुए जहां उनके साथ तृतीय श्रेणी के मनसबदारों जैसा व्यवहार किया गया और उन्हें नजरबंद भी कर दिया गया। शिवाजी की अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद इस प्रकार थी–1. पेशवा (प्रधनमंत्री), 2. मजमुआदार या अमात्य, 3. सर–ए–नौबत, 4. दबीर या सुमंत, 5. शुरूनवीस या सचिव, 6. सेनापति, 7. पंडितराव या दानाध्यक्ष, 8. न्यायाधीश, शास्त्री।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams