बेयर ग्रिल्स की मृत्यु हो गई?

(A) सही खबर
(B) गलत खबर
(C) कह नहीं सकते
(D) पता नहीं

Answer : गलत खबर

बेयर ग्रिल्स की मृत्यु हो गई? यह सवाल गूगल पर खूब सर्च किया जाता है। लेकिन हम बता दें कि यह खबर पूरी तरह गलत है। एडवर्ड माइकल ग्रिल्स जिन्हें बेयर के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म 7 जून 1974 में डोनाघडी काउंटी डॉउन, उत्तरी आयरलैंड में हुआ और बड़ी बहन लारा फॉसेट ने उनके जन्म के एक सप्ताह बाद ही उन्हें बेयर निक नेम दे दिया। जब वह चार साल के थे उनका परिवार आइल आॅल व्हाइट पर बेम्ब्रिज चला गया। यहां उन्होंने राजनेता पिता सर माइकल ग्रिल्स से पहाड़ो पर चढ़ना और नौकायन सीखा। उनके नाना नेविल फोर्ड प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी थे, तो स्पोर्टसमैनशिप उनके अंदर स्वत: ही आ गई। यह अपनी टेलीविजन श्रृंखला बॉर्न सरवाइवर क लिए मशहूर है। इसे संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, आॅस्टेलिया और न्यूजीलैंड में मैन वर्सस वाइल्ड के रूप में जाना जाता है। वर्ष 2005 में उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हॉट एयर बैलून में सबसे अधिक ऊंचाई 25,000 फीट पर ओपन एयर डिनर पार्टी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bear Grylls Ki Mrityu Ho Gayi