भारत ने किस देश के साथ नया व्यापार मार्ग खोला है?

(A) भूटान
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका

Answer : भूटान

Explanation : भारत ने भूटान के साथ नया व्यापार मार्ग पश्चिम बंगाल में जयगांव और भूटान के पासाखा के बीच खोला है। जयगांव और अहल्ये व पसाखा के बीच यह कदम महामारी के इस दौर में काफी अहम साबित होगा। अस्थायी वैकल्पिक व्यापार मार्ग से माल की आवाजाही दोनों देशों के बीच काफी सुगम हो जाएगी। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा 15 जुलाई को अहल्ये, पसाखा में एक अतिरिक्त सीमा शुल्क स्टेशन खोला गया है। औद्योगिक कच्चे माल की आवाजाही के लिए पसाखा इंडस्ट्रियल एस्टेट और माल की आवाजाही के लिए यह नया मार्ग द्विपक्षीय व्यापार और वाणिज्य तो बढ़ाएगा ही, साथ ही जयगांव मार्ग पर वाहनों के आवागमन भी कम करेगा। भूटान भारत (Bhutan India) का निकटतम साझेदार और मित्र है और जयगांव और भूटान के पासाखा के बीच नया व्यापार मार्ग (Trade route) द्विपक्षीय रिश्तों में व्यापक बदलाव लाएगा।
Tags : भूटान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ne Kis Desh Ke Saath Naya Vyapar Marg Khola Hai