भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) का अध्यक्ष कौन है?

(A) डोला बनर्जी
(B) दीपा मलिक
(C) दीपा कर्माकर
(D) कोमलिका बारी

Answer : दीपा मलिक

Explanation : भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) का अध्यक्ष दीपा मलिक है। पैरालिंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी दीपा मलिक (Deepa malik) ने सक्रिय खेलों से संन्यास ले लिया। उन्होंने यह फैसला साल 2020 की शुरुआत में भारतीय पैरालिंपिक समिति (पीसीआई) का अध्यक्ष बनने से पहले कर लिया था। रियो पैरालिंपिक खेल 2016 की गोला फेंक की एफ 53 स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली 49 साल की दीपा को दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश पर फरवरी में हुए चुनाव मे पीसीआई का अध्यक्ष चुना गया था। खेल मंत्रालय ने पीसीआई को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। खेल नियम के मुताबिक मौजूदा खिलाड़ी महासंघ में आधिकारिक पद नहीं ले सकता।

बता दे कि देश की प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक दीपा को 1999 में रीढ़ के ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद वह कमर के नीचे लकवे की शिकार हो गईं। उन्होंने 2011 आईपीसी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की गोला फेंक की एफ52-53 स्पर्धा में रजत पदक सहित कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते। दीपा ने एशिया पैरा खेलों में चार पदक जीते जिसमें 2010 में भाला फेंक की एफ52-53 स्पर्धा का कांस्य, 2014 में भाला फेंक की एफ52-53 स्पर्धा में रजत और 2018 में दो कांस्य पदक (चक्का फेंक एफ52-53 और भाला फेंक एफ53-54) शामिल हैं। उन्हें 2012 में अर्जुन अवॉर्ड और 2017 में पद्मश्री मिल चुका है।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Paralympic Samiti Ke Adhyaksh