डॉन ब्रैडमैन के नाम कितने शतक दर्ज है?

(A) 25 शतक
(B) 27 शतक
(C) 29 शतक
(D) 39 शतक

Answer : 29 शतक

Explanation : डॉन ब्रैडमैन के नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन हैं जिसमें उन्होंने यह शतक बनाये। 1908 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में पैदा हुए ब्रैडमैन ने अपने करियर की शुरुआत 30 नवंबर, 1928 को इंग्लैंड के खिलाफ की। हालांकि उनका टेस्ट डेब्यू बहुत अच्छा नहीं रहा। पहली पारी में उन्होंने 18 और दूसरी में सिर्फ 1 रन बनाया। इंग्लैंड ने वह मैच 675 रन से जीता। ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में 742 रन का लक्ष्य था लेकिन उनकी टीम सिर्फ 66 रन पर ऑल आउट हो गई।

ब्रैडमैन के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 5028 रन और 19 शतक बनाने का रिकॉर्ड है, जो कि किसी खिलाड़ी के द्वारा एक विपक्षी टीम के खिलाफ बनाए गए सर्वाधिक रन और शतक हैं। रन के इस मामले में उनके बाद जैक हॉब्स (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3636) और सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630) और शतकों के मामले में सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक) का नंबर आता है।

सर डॉन ब्रेडमैन का अलग-अलग स्तर की क्रिकेटर में औसत है–
औसत – स्तर – शतक
99.94 – टेस्ट – 29
95.14 – प्रथमश्रेणी – 117
85.03 – माइनर क्रिकेट – 93
90.33 – एफसी+माइनर – 210
सभी तरह की स्तर की क्रिकेट में मिलाकर सर डॉन ब्रेडमैन ने 449 शतक बनाए है।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Don Bradman Ke Naam Kitne Shatak Darj Hai