सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट प्रारूप में 25 शतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज कौन है?

(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) स्टीव स्मिथ
(D) सुनील गावस्कर

Answer : स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

Explanation : सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट प्रारूप में 25 शतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 5 अगस्त, 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की। उनके शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 487 रन पर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 284 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसमें स्मिथ के 144 रन शामिल थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट पर 374 रन बनाए थे। इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य मिला है।

स्मिथ ने 119वीं पारी में अपना 25वां शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 127वीं पारी में अपना 25वां टेस्ट शतक पूरा किया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 130वीं पारी में अपनी 25वीं सेंचुरी पूरी की थी। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 25 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले 22वें बल्लेबाज हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 25 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (41), स्टीव वॉ (30), मैथ्यू हेडन (32), डॉन ब्रैडमैन (29), माइकल क्लार्क (28), एलन बार्डर (27) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sir Don Bradman Ke Bad Test Prarup Mein 25 Shatak Banane Wale Dosare Sabse Tej Ballebaj Kaun Hai