दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन कौन सी है?

(A) फुक्सिंग
(B) शिनकानसेन
(C) हारमोनी सीआरएच
(D) एजीवी इटालो

Answer : शिनकानसेन

दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन शिनकानसेन है। जिसका जापान ने 12 मई, 2019 को ट्रायल शुरु कर दिया है। यह ट्रेन 400 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है। इसके परिचालन के पश्चात् यह वर्तमान में सर्वाधिक तेज गति से चलने वाली चीन की बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ देगी। शिनकानसेन नाम की यह ट्रेन का यह ALFA-X वर्जन होगा। इसका परिचालन वर्ष 2030 तक प्रारंभ होने की उम्मीद बताई जा रही है और इसे प्रारंभ में 360 किमी/घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। इस चीन की वर्तमान सबसे तेज बुलेट ट्रेन फुक्सिंग से 10 किमी/घंटा तेज रफ्तार से दौड़ेगी। यह ट्रेन ट्रायल के तौर पर जापान के सेनडाई और ओमोरी स्टेशन के बीच चलाई जा रही है। इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 280 किमी है।

Alfa-X बुलेट ट्रेन की खास बातें -
- ये बुलेट ट्रेन हरी धारियों और नीली सिल्वर बॉडी वाली होगी।
- सुरंग में हवा से आने वाली रुकावट से निपटने के लिए इसमें विशेष टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट कार में 22 मीटर नोज लगाई गई है। किसी भी शिन्कानसेन ट्रेन में यह सबसे लंबी नोज है।
- सप्ताह में दो-दो बार तीन से ज्यादा सालों तक इसका ट्रायल रन होगा।
- इसका ट्रायल रन तोहोकु शिन्कानसेन लाइन पर उत्तर-पूर्वी जापान के सेन्दई और ओमोरी शहरों के बीच होगा।
- इसकी छत पर एयर ब्रेक होंगे। - ट्रेन की गति को धीमा करने के लिए परंपरागत ब्रेक के साथ साथ मैग्नेटिक प्लेट्स होंगे।
- इसमें बैलेंस व कंफर्ट के लिए डैंपर और एयर सस्पेंशन होंगे।
Tags : रेलवे प्रश्नोत्तरी रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ki Sabse Tej Bulet Tren Kaun See Hai