दुनिया की सर्वाधिक कमाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

(A) नाओमी ओसाका
(B) सेरेना विलियम्स
(C) पीवी सिंधु
(D) कैरोलिन वोज्नियाकी

Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 12 Question No. 12

Answer : नाओमी ओसाका

दुनिया की सर्वाधिक कमाने वाली महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका है। जापान की 22 वर्षीय स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका पिछले 12 महीनों में सर्वाधिक वेतन पाने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। अमेरिका की व्यावसायिक मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार ओसाका ने एक साल में इनामी राशि और एंडाेर्समेंट्स से 284 कराेड़ रुपए (3.74 कराेड़ डॉलर) कमाए, जो अमेरिकी खिलाड़ी व 4 बार से सर्वाधिक कमाई कर रही सेरेना विलियम्स से 11 कराेड़ रु. (14 लाख डॉलर) ज्यादा है। ओसाका की कमाई किसी महिला खिलाड़ी की कमाई में सर्वाधिक है। सेरेना ने 1999 में जब पहला ग्रैंड स्लैम जीता था, तब नाओमी की उम्र एक साल थी। 19 साल बाद ओसाका ने विलियम्स काे हराकर यूएस ओपन में पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।

ओसाका ने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। 38 साल की विलियम्स पिछले चार साल तक दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी रही थीं जबकि इससे पहले शारापोवा के नाम पांच साल तक यह रिकॉर्ड दर्ज था। फोर्ब्स ने 1990 से महिला खिलाड़ियों की आय की गणना शुरू की है और तब से अधिकतर टेनिस खिलाड़ी ही इसमें शीर्ष पर रहती हैं।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ki Sarvadhik Kamane Wali Mahila Khiladi Kaun Hai