फेफड़े के डॉक्टर को क्या कहते हैं?

(A) Orthopedic
(B) Pediatrician
(C) Pulmonologist
(D) Cardiologists

Answer : Pulmonologist (पल्मोनोलॉजिस्ट)

Explanation : फेफड़े के डॉक्टर को Pulmonologist (पल्मोनोलॉजिस्ट) कहते हैं। पल्मोनोलॉजिस्ट हमारी श्वसन प्रणाली (respiratory system) के रोगों के उपचार के डॉक्टर होते हैं। भारत में हर साल लगभग 5,00,000 लोग सांस लेने की समस्याओं के कारण मर जाते हैं। इसलिए फेफड़े के डॉक्टर इंसान के श्वसन तंत्र यानि सांस चलने के लिए काम आने वाले अंगों की समस्या का पता लगाने और उसके उपचार के विशेषज्ञ होते है। इन अंगों में नाक, गला, श्वास नली, डायाफ्राम, फेफड़ें और फेफड़ों की मांसपेशियाँ आदि शामिल हैं। न्युमोनिया, अस्थमा या टी बी आदि के उपचार के लिए इनसे संपर्क करना चाहिए।
Related Questions
Web Title : Fefdo Ke Doctor Ko Kya Kahte Hain