गांठ का डॉक्टर को क्या कहते है?

(A) Otolaryngologists
(B) Orthopedic
(C) Neurologists
(D) Surgeon

Answer : Surgeon (सर्जन)

Explanation : गांठ का डॉक्टर को क्या कहते है? तो बता दे कि शरीर में गांठ कई तरह से बनती है, यह आनुवांशिक कारणों से भी हो सकती है या फिर किसी संक्रमण या फिर दुर्घटना के द्वारा। वैसे तो शरीर के किसी भी भाग में गांठ होने पर उस भाग के डॉक्टर से परामर्श करना होता है। लेकिन ज्यादातर मामलों में गांठ को सर्जन द्वारा ऑपरेशन करके निकाल दिया जाता है। क्योंकि यही गांठ बड़ी होकर कैंसर का रूप ले लेती है। इसलिए शरीर में कही भी गांठ बन जाये तो नजरअंदाज न करें। देर न करें, तुरंत डॉक्टरी परामर्श लेकर इलाज कराएं।
Related Questions
Web Title : Ganth Ka Doctor Ko Kya Kehte Hain