हिजला मेला कहां लगता है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Answer : झारखंड

Explanation : हिजला मेला दुमका, झारखंड में लगता है। दुमका मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दक्षिण में हिजला पहाड़ी है। इसी हिजला पहाड़ी के नाम पर इस मेले का नाम 'हिजला मेला' रखा गया है। वर्ष 1890 में तत्कालीन अंग्रेज उपायुक्त द्वारा प्रारंभ किए गए इस सरकारी मेले का प्रमुख उद्देश्य सुदूर ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले संथाल समुदाय के आदिवासियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति का मूल्यांकन करने के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनसाधारण को अवगत कराना था। वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मेले का प्रमुख उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विकास के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी जनसाधारण को देना है। इस मेले का प्रमुख आकर्षण यहाँ आयोजित होने वाली विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएँ, गीत-संगीत, कृषि प्रदर्शनी, विभिन्न नृत्यों और नाटकों का प्रदर्शन है।
Tags : मुख्यमंत्री
Related Questions
Web Title : Hijla Mela Kahan Lagta Hai