जल्लाद को फांसी लगाने के कितने पैसे मिलते है?
(A) 3 हजार रुपये
(B) 5 हजार रुपये
(C) 10 हजार रुपये
(D) 15 हजार रुपये
Explanation : जल्लाद को फांसी लगाने के 5 हजार रुपये मिलते है। पवन जल्लाद ने एक साक्षात्कार में बताया था कि "पहले तो इस काम के पुराने समय के हिसाब से बहुत पैसे मिलते थे। उस समय 100 रुपये मिला करते थे, जो पुराने समय में एक बड़ी रकम होती थी। साल 2013 तक यह बढ़कर 3 हजार रुपये हो गई थी। लेकिन फांसी लगाने की रकम में बढ़ोत्तरी की मांग के बाद अब प्रति फांसी लगाने के 5 हजार रुपये मिलते हैं।" बता दें कि पवन कुमार के परिवार ने अभी तक 25 से ज्यादा लोगों को जल्लाद के रूप में फांसी दी है। भारत की आजादी के बाद से जल्लाद परिवार के लक्ष्मण, कालूराम, बब्बू सिंह से होते हुए अब फांसी लगाने की जिम्मेदारी पवन जल्लाद पर आ गई है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams