काली खांसी किसके कारण होती है?

(A) Non-specific Viral Infection गैर विशिष्ट विषानुजनित संक्रमण
(B) Vericella Virus/वेरिसला वायरस
(C) Streptococcus Bacillus/स्ट्रैपटोकोकस बेसिलस
(D) Pertussis Bacillus/पटुंसिस बेसिलस

Answer : पटुंसिस बेसिलस

Explanation : काली खांसी पटुंसिस बेसिलस (Pertussis Bacillus) के कारण होती है। व्हूपिंग कफ या काली खांसी गंभीर किस्म की खासी है, जो ज्यादातर 5 से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों को होती है। यह बैसिलस परट्यूसिस नामक जीवाणु से होता है। इसे कुकुर खांसी भी कहते है। काली खांसी में छींकना, दस्त, हल्का बुखार, नाक से पानी टपकना, थकान, भूख में कमी और लगातार खांसी होती है। जब काली खांसी दूसरे चरण में रहती है, तो गले में घरघराहट होती है। साथ ही सीटी जैसी आवाज निकलती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kali Khansi Kiske Karan Hoti Hai