मेरुदंड की साइड-टू-साइड वक्रता को क्या कहा जाता है?

(A) Khyposis/कुबड़ापन
(B) Scoliosis/पार्श्वकुब्जता
(C) Dysplasia/डिसप्लेसिया
(D) Epiphysis/एपीफिसिस

Answer : पार्श्वकुब्जता

Explanation : मेरुदंड की साइड-टू-साइड वक्रता को पार्श्वकुब्जता (Scoliosis) कहा जाता है। इसमें मेरुदंड S या c आकार का हो जाता है। मानव शरीर रचना में 'रीढ़ की हड्डी' या मेरुदंड (vertebral column या backbone या spine)) पीठ की हड्डियों का समूह है जो मस्तिष्क के पिछले भाग से निकलकर गुदा के पास तक जाती है। इसमें 33 खंड (vertebrae) होते हैं। मेरुदंड के भीतर ही मेरूनाल (spinal canal) में मेरूरज्जु (spinal cord) सुरक्षित रहता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Merudand Ki Side Too Side Vakrta Ko Kya Kaha Jata Hai