किस फुटबॉल क्ल​ब ने 34वीं बार ला लीगा खिताब जीता?

(A) बार्सिलोना
(B) एटलेटिको मैड्रिड
(C) रियाल मैड्रिड
(D) विलारियाल

Answer : रियाल मैड्रिड

Explanation : रियाल मैड्रिड फुटबॉल क्ल​ब ने 34वीं बार ला लीगा खिताब जीता। स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा खिताब रियाल मैड्रिड ने 16 जुलाई 2020 को विलारियाल को 2-1 से हराकर अपने नाम कर लिया। यह क्लब का सबसे ज्यादा 34वीं बार का खिताब है। टीम तीन साल बाद चैम्पियन बनी है। उसने बार्सिलोना को लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से रोका है। रियाल मैड्रिड ने पिछला ला लिगा खिताब 2017 में जीता था। फ्रांस के स्‍ट्राइकर करीम बेंजेमा के दो गोलों की मदद से रियाल मैड्रिड ने खिताब जीता। बेंजेमा ने मैच के 27वें मिनट में विपक्षी गोलकीपर को परास्त करते हुए पहला गोल दागकर रियाल मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर 77वें मिनट में पेनल्टी पर दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

एक अन्य मुकाबले में ओसासुना ने बार्सिलोना को 2-1 से हराकर रियाल मैड्रिड के लिए रास्ता साफ़ कर दिया। बार्सिलोना की इस हार से रियाल मैड्रिड ने अगला मैच खेले बिना ही खिताब पर अपना कब्जा सुनिश्चित कर लिया। रियाल मैड्रिड के इस जीत के बाद 37 मैचों से 86 अंक हो गए हैं और वह बार्सिलोना से सात अंक आगे हो गया है। कोरोना के बीच सत्र की जब दोबारा शुरुआत हुई तो उसके बाद से रियाल मैड्रिड ने यह लगातार 10वां मुकाबला जीता।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी फुटबॉल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Football Club Ne 34vi Bar La Liga Khitab Jita