लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता है?

(A) अजीमुश्शान
(B) रफ़ीउश्शान
(C) जहानशाह
(D) जहांदार शाह

Answer : जहांदार शाह

Explanation : मुगल बादशाह जहांदार शाह को "लम्पट मूर्ख" कहा जाता था। वह एक अयोग्य व कमजोर शासक था, जिसमें सद्व्यवहार और शिष्टाचार की कमी थी। जहांदार शाह ने गद्दी प्राप्त करने में तत्कालीन शक्तिशाली अमीर जुल्फिकार खां की सहायता ली थी, जिसे कालांतर में वजीर के सर्वोच्च पद पर तथा उसके पिता असद खां को वकील नियुक्त किया गया। जहांदार शाह ने आमेर के राजा जयसिंह को मिर्जा की उपाधि के साथ मालवा का सूबेदार बनाया। मारवाड़ के अजीत सिंह को महाराजा की पदवी दी और गुजरात का सूबेदार बनाया। जहांदार शाह के वजीर जुल्फिकार खां ने अपने सारे प्रशासनिक दायित्व अपने एक नजदीकी व्यक्ति सुभगचंद्र के हाथों में दे दिए, जिसके व्यवहार से सभी लोग त्रस्त हो गए। अजीम-उस-शान के पुत्र फर्रुखसियर (जहांदार शाह का भतीजा) ने हिंदुस्तानी गुट के अमीर सैयद बंधुओं के सहयोग से जहांदार शाह को सिंहासन से अपदस्थ कर 11 फरवरी, 1713 को उसकी हत्या करवा दी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, RPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lampat Murkh Kise Kaha Jata Hai