लॉ (Law) के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये?

Answer : उद्यमी या व्यवसायी

लॉ (Law) के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद तीन साल का एलएलबी कोर्स करना होगा। एलएलबी में एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती हैं वहीं कई यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर प्रवेश देती हैं। एलएलबी के दौरान आपके लिए क्रिमिनल लॉ या सिविल लॉ में स्पेशलाइजेशन करने का विकल्प मौजूद रहता है। एलएलबी कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टेट बार काउंसिल (State Bar Council) में पंजीकरण कराना होता है। उसके पश्चात आपको बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय बार परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको देशभर में वकालत करने का सर्टिफिकेट मिलता है।

अब आप अपनी पसंद के अनुसार सिविल, टैक्स, क्रिमिनल, कॉरपोरेट, बैंकिंग सेक्टर चुन सकते हैं क्योंकि इन सभी क्षेत्रों में लीगल मैटर्स सुलझाने के लिए वकीलों की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही आप निजी प्रैक्टिस भी कर सकते है, किसी कंपनी या संगठन में कानूनी सलाहकार के रूप में, केंद्र सरकार या राज्य सरकार में अधिवक्ता के तौर पर कार्य कर सकते हैं। यदि आप लॉ में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करती हैं तो किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में शिक्षिका का पद भी संभाल सकते हैं।

एलएलबी प्रवेश परीक्षा और कोर्स
भारत में लॉ कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो क्लैट (सीएलएटी), एआईएलईटी, एलसैट इंडिया (एलएसएटी) जैसी प्रवेश परीक्षा देनी होती है। जिसे पास करने के बाद इस लॉ क्षेत्र में आ सकते हैं। बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) कोर्स के भी दो विकल्प हैं। 3 वर्ष का एलएलबी कोर्स स्नातक के बाद कर सकते हैं। वहीं अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स उपलब्ध है। इस कोर्स के अंतर्गत बीए, बीबीए एलएलबी डिग्री के साथ शामिल मिलेंगे।
Related Questions
Web Title : Law Ke Kshetra Mein Career Kaise Banaye