सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाएं?

Answer : तीन चरणों की परीक्षाऐं पास करें

Explanation : भारत में मुख्यत चार एजेंसियां सरकारी बैंक में नौकरी (Government Bank me Job Kaise Paye) के लिए परीक्षा संचालित करती हैं - इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेेक्शन (आईबीपीएस), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) और नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट। जहां एक ओर एसबीआई अपने अंतर्गत तमाम बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क व स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) की नियुक्ति करती है, वहीं आईबीपीएस विभिन्न बैंकों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क, व स्पेशलिस्ट ऑफिसर के अतिरिक्त आरआरबी ऑफिसर एवं असिस्टेंट की नियुक्ति करती है। देश भर में हजारों क्षेत्रीय बैंक हैं, जिनको आरआरबी यानी रीजनल रूरल बैंक के नाम से जाना जाता है और प्रत्येक वर्ष आईबीपीएस द्वारा ऐसे तमाम बैंकों में नियुक्ति की जाती है। आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट की नियुक्ति की जाती है। इसी प्रकार, नाबार्ड द्वारा भी विभिन्न ग्रामीण बैंकों में असिस्टेंट मैनेजर की नियुक्ति की जाती है।

परीक्षाएं इन तमाम परीक्षाओं में तीन चरणों पर चयन किया जाता है - प्रारम्भिक परीक्षा (प्रिलिमिनरी), मुख्य परीक्षा (मेन्स) एवं साक्षात्कार (इंटरव्यू)।

आपको बाजार में बैकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए ढेरों मैटेरियल्स मिल जायेंगे, जिससे आप अपनी तैयारी की एक रणनीति बना सकती हैं। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल कर आप यह तय कर सकती हैं कि अभी आपको और कितनी तैयारियों की आवश्यकता है। ऑफिसर और क्लर्क, दोनों पदों के लिए स्नातक एक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है, परन्तु दोनों के प्रश्नों के स्तर में बड़ा फर्क होता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sarkari Bank Mein Naukri Kaise Paye