यूजीसी नेट परीक्षा की आयु सीमा और योग्यता क्या है?

Answer : 30 वर्ष

यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए जहां आवेदकों की आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है। वहीं लेक्चरर या सहायक प्रोफेसर बनने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो परीक्षा में शामिल होने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह परीक्षा स्नातकोत्तर छात्रों को विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने की पात्रता प्रदान करती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट (UGC-NET) परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। जिसमें छात्र स्नातकोत्तर स्तर पर शामिल किसी भी विषय का स्वेच्छानुसार चयन कर सकते हैं। परीक्षा की अधिसूचना मार्च और सितंबर माह में जारी की जाती है, वहीं परीक्षा का आयोजन क्रमशः जून एवं दिसंबर माह में किया जाता है। परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी है। अभ्यर्थी आवेदन करते समय इनमें से किसी एक भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। UGC NET भारत के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर और लेक्चररशिप की नौकरी की पेशकश करने वाली एक परीक्षा है। यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार क्रमश: जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या 'यूजीसी नेट' एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है।

यूजीसी नेट की परीक्षा अब ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक ही सत्र में आयोजित की जाती है व दो चरणों में होती है। परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला प्रश्न पत्र सभी छात्रों के लिए सामान्य होता है, जिसके अंतर्गत शिक्षण अभिवृत्ति, शोध अभिवृत्ति, बोध, संप्रेषण, गणितीय तर्क और अभिवृत्ति, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर आदि विषयों से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित हैं। वहीं दूसरे प्रश्न पत्र का चुनाव छात्र अपनी विशेषज्ञता के आधार पर करते हैं। इस प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होते हैं और यहां भी प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित हैं। दोनों प्रश्न पत्र क्रमशः 100 एवं 200 अंकों के होते हैं। राहत की बात यह है कि गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जाते हैं। पहला प्रश्न पत्र जहां एक घंटे का है वहीं दूसरे प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे है। दोनों परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों चरणों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षण और अनुसंधान कार्यों हेतु उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम मानकों को भी सुनिश्चित किया गया है।
Related Questions
Web Title : Ugc Net Pariksha Aayu Seema Aur Yogyata