आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

Answer : BAMS कोर्स

एक क्वालीफाई आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर (Ayurvedic Doctor) बनने के लिए बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) कोर्स करना जरूरी है। इसमें आप नीट-यूजी परीक्षा के जरिए एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स की कुल अवधि साढ़े पांच साल है जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल है। एमबीबीएस की तरह ही बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस तथा बीएमएस जैसे कोर्स में दाखिला नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) द्वारा होता है, कुछ प्राइवेट कॉलेज भी बीएमएस जैसे कोर्स में दाखिले के लिए अपने स्तर पर खुद का एंट्रेंस टेस्ट करवाते हैं। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजों में सीधे मेरिट बेस पर भी एडमिशन होते हैं, परंतु उनमें सीटें सीमित होती है। बीएमएस के बाद आपके पास सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में नौकरी की बेहतर संभावनाएं होती हैं, आप कुछ समय प्रैक्टिस करके अपना आयुर्वेदिक क्लीनिक भी खोल सकते हैं। इसके अलावा आप आयुर्वेद के क्षेत्र में लेक्चरर, वैज्ञानिक, रिसर्च ऑफिसर/ असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर पंचकर्म सेंटर्स में सुपरवाइजर आयुर्वेद फिजिशियन, आयुर्वेद कंसल्टेंट, फार्मासिस्ट, पब्लिकेशन रिलेशन ऑफिसर आदि पदों पर अपनी सेवा दे सकते हैं।
Related Questions
Web Title : Ayurvedic Doctor Banne Ke Liye Kaun Sa Course Karna Padta Hai