UGC NET परीक्षा साल में कितनी बार होती है?

Answer : दो बार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट (UGC-NET) परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। जिसमें छात्र स्नातकोत्तर स्तर पर शामिल किसी भी विषय का स्वेच्छानुसार चयन कर सकते हैं। परीक्षा की अधिसूचना मार्च और सितंबर माह में जारी की जाती है, वहीं परीक्षा का आयोजन क्रमशः जून एवं दिसंबर माह में किया जाता है। परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी है। अभ्यर्थी आवेदन करते समय इनमें से किसी एक भाषा का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि यूजीसी नेट की परीक्षा देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। अगर आप उचित मार्गदर्शन और प्रबंधन से इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो सफलता हर हाल में आपके कदम चूमेगी।

शिक्षा जगत में पहचान बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर या लेक्चरर बनने के द्वार खुल जाते हैं। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। UGC NET भारत के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर और लेक्चररशिप की नौकरी की पेशकश करने वाली एक परीक्षा है। यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार क्रमश: जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या 'यूजीसी नेट' एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है। लाखों अभ्यर्थी कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर बनने या रिसर्च फेलोशिप पाने के लिए इस प्रतियोगी परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होना अनिवार्य है। यह परीक्षा स्नातकोत्तर छात्रों को विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने की पात्रता प्रदान करती है।
Related Questions
Web Title : Ugc Net Pariksha Saal Mein Kitni Baar Hoti Hai